फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विकास कार्यो के लिए सरकार एक तरफ खजाना खोले हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधान और सचिव मिलकर सरकारी धन का उपयोग करने में भी पीछे हैं। जनपद में 2 करोड़ से अधिक की धनराशि ग्राम पंचायतें दबाये बैठी हैं। इस पर गुरुवार को विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक डीआरडीए कपिल कुमार और जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बैठक ली। बैठक में लापरवाह सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सचिवों के साथ समीक्षा में पाया गया कि 15वें वित्त में 1 करोड़ 26 लाख 44 हार 738 और राज्य वित्त में 77 लाख 60 हजार 459 रुपये अभी भी जनपद स्तर पर पंचायतों में अवशेष है। अधिक धनराशि दबाये बैठे सचिवों को तीन दिन में अवशेष धनराशि भुगतान न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। डीपीआरओ ने बताया कि आनंद प्रकाश, शिवपाल, प्रदीप ...