उन्नाव, जुलाई 10 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के अकोहरी पत्योलादासी मार्ग स्थित कलुआखेड़ा गुझिया गांव के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर युवक की मौत हो गई। पत्योलीदासी गांव के रहने वाले स्व. शिव कुमार का चालीस वर्षीय बेटा आलोक कुमार मंगलवार शाम बाजार जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था। काफी देर होने के बाद घर न पहुंचने पर उसका भाई अशोक तलाश करने गया। तभी अकोहरी पत्योलादासी मार्ग पर कलुआखेड़ा के पास वह घायल अवस्था में पड़ा मिला। सिर में गंभीर चोट लगने से खून निकल रहा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रामदुलारी, बेटे दिव्यांश व श्रेयांश बेटी राधिका रो रो कर बेहाल होती रही। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मजद...