देवरिया, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर स्थित श्री लोकनाथ मन्दिर का दो करोड़ की लागत से सुन्दरीकरण होगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार से 99 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिया है। यह बातें नगर पंचायत रुद्रपुर की चेयरमैन सुधा निगम ने कहीं। वह शुकवार को गोलावार्ड स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि श्री लोकनाथ मन्दिर के सुन्दरीकरण के लिए उन्होंने 24 मार्च को शासन को पत्र देकर निवेदन किया था। उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं का विकास हेतु वन्दन योजना से अपना प्रस्ताव देते हुए स्वीकृति की उन्होंने मांग की थीं। जिसमें उन्होंने कहा था कि रुद्रपुर नगर के वार्ड नम्बर सात दुग्धेश्वरनाथ वार्ड में स...