फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। पुलिस ने मक्खनपुर में कानपुर की जीके कम्पनी की कार से करोड़ों रुपये के कैश लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से 16 लाख रुपया बरामद किया। पुलिस ने लूट कांड के दो अभियुक्त तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला शिवपुरी निवाडी रोड मोदीनगर, थाना मोदीनगर गाजियाबाद तथा दुष्यन्त पुत्र मोहन सिंह निवासी ओम नगर थाना खैर जिला अलीगढ़ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। पुलिस ने अभियुक्त तुषार पुत्र राजकुमार निवासी कान्हा एनक्लेव शिवपुरी निवाड़ी रोड मोदीनगर गाजियाबाद कुंबिदान दही पर अपने घर से करीब 100 कदम दूर स्थित मनोज त्यागी के खाली प्लाट में खड़े झाड़ियों के बीच गड्डे में दबे हुए प्लास्टिक पैकेट से 10 लाख रुपये बरामद किए। वहीं दुष्यन्त...