फरीदाबाद, जून 22 -- पलवल। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रविवार को वार्ड नंबर एक में विभिन्न विकास कार्याें का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ-सबका विकास को साकार करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। नगर परिषद की ओर से गांव फिरोजपुर-अगवानपुर क्षेत्र में लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यों का यहां के लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। इन विकास कार्यों में वार्ड नंबर-1 के गांव फिरोजपुर की कुटी धर्मशाला से शिव मंदिर तक सड़क व नाली निर्माण, सरकारी स्कूल से बारात घर तक रोड व नाली निर्माण, बघेल चौपाल, होली चौक, मनक टावर गली आदि में स्ट्रीट व नाली का निर्माण, हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत नई कॉलोनी (आईडी-315), फिरोजपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, अगवानपुर में नारायण सिंह से क...