मिर्जापुर, मई 4 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अंतर्गत पक्का घाट निर्माण का शिलान्यास मुख्य अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने किया। शनिवार को चुनार नगर के काजी टोला स्थित बालू घाट पर भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किए। नगर पालिका के काजीटोला बालू घाट वार्ड स्थित संतोषी माता मंदिर का सुंदरीकरण दो करोड 41 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। एमएलसी ने कहा कि कहाकि चुनार नगर में और भी कार्य कराया जाएगा जिससे चुनार कि अलग पहचान बन सके। इसके पहले चेयरमैन मंसूर अहमद व अधिशासी अधिकारी राजपति वैस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद व संचालन भाजपा महामंत्री अभिलाष राय ने किया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चंद्रहास गुप्ता, दिनेश सिंह पटेल, बचाऊ लाल सेठ, विजय ...