बुलंदशहर, फरवरी 18 -- अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल ने संयुक्त रूप से प्राचीन चामुंडा आश्रम के जीर्णोद्धार कराने के लिए पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। सोमवार को विधायक संजय शर्मा, पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने प्राचीन चामुंडा आश्रम के जीर्णोद्धार का वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। विधायक संजय शर्मा के प्रयास से प्रदेश सरकार द्वारा इस आश्रम का जीर्णोद्धार करने के लिए वंदन योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर पालिका के निर्देशन में चामुंडा आश्रम का कटान रोकने के लिए गंगा तट की ओर से बाउंड्री की जाएगी। प्राचीन चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां चामुंडा की पूजा-अर्चना करने आते है। मंदिर प्राचीन होने के कारण काफी जर्जर हो गया है। ...