नैनीताल, सितम्बर 10 -- नैनीताल। बीते 13 सालों से बदहाल नैनीताल-पंगोट मार्ग की हालत जल्द सुधरेगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि दस किमी लंबी सड़क सुधारीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग के सुधार के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई, दो करोड़ रुपए की लागत से मार्ग सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा पंगोट-कुंजाखड़क मार्ग का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...