देवरिया, मार्च 3 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत रामपुर कारखाना में दो करोड़ की लागत से आरसीसी नाला निर्माण होगा। आरसीसी नाला निर्माण कराए जाने से सफाई में आसानी होगी। विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृत नाला निर्माण से पांच नालों का कायाकल्प हो जाएगा। कस्बे के शिव मंदिर, नोनिया टोली और अंबेडकर वार्ड में लगभग 10 से 12 वर्ष पहले बनाए गए नाली का कायाकल्प होगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया के प्रस्ताव पर शासन से कस्बे के पांच नालों का कायाकल्प करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई है। दो करोड़ की लागत से बनने वाले इन पांच नालों के लिए प्रथम किस्त का धन अवमुक्त भी हो चुका है। ईंट से बने इन नालों की सफाई 10 वर्षों से नहीं हो सकी है। चूहों ने आसपास से मिट्टी गिराकर नाले को पूरी तरह चोक कर दिया है। इसके अलावा नाले पर अतिक्रम...