जामताड़ा, मई 23 -- दो करोड़ से बनेगी आमजोरिया से धतकिया के बीच सड़क बिंदापाथर, प्रतिनिधि। आमजोरिया से धतकिया तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत आमजोरिया से धतकिया सड़क की स्वीकृति दी गई है। वहीं सड़क के निर्माण के लिए करीब दो करोड़ रूपए की प्राक्कलित राशि निर्धारित है। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा स्थानीय लोगों की ओर से इस सड़क को निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। आसापास के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, सड़क कच्ची होने के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानी होती थी। आज लोगों की मांग पूरी हुई। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में हेमंत ...