गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सीआईएसएफ रोड पर मैनहोल की जगह गड्ढे छोड़ दिए गए हैं। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस रोड पर कई मैनहोल सड़क निर्माण के दौरान दबा भी दिए गए हैं। निर्माण और निगम अधिकारियों के पर्यवेक्षण पर सवाल उठाते हुए लोगों ने समस्या को दूर कराने की मांग की है। वसुंधरा पुलिस चौकी के पास से सीआईएसएफ कट पर एनएच-नौ तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग ढाई माह पूर्व नगर निगम ने कराया था। इसकी लागत दो करोड़ रुपये से अधिक थी। एनएच-नौ की ओर जाने वाले मार्ग का ही निर्माण हुआ था। सड़क बन गई, लेकिन इस पर मौजूद मैनहोल की जगह गड्ढे छोड़ दिए गए। बिना गड्ढों की सड़क पर वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं और अचानक पहिया गड्ढे में चला जाता है। इस कारण वाहन चालकों ...