फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। जिले पांच नगर पंचायतों में करीब दो करोड़ की लागत से एक एक तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। शासन ने सूची भेज संबंधित निकायों के डीपीआर बना कर भेजने के निर्देश दिए हैं। विशेष सचिव कल्याण बनर्जी ने नगर पंचायत खागा, बहुआ, कोड़ा जहानाबाद, कारीकान धाता और असोथर को सूची में शामिल करते हुए निकायों से प्रस्ताव मांगे है। बताया गया है कि 40-40 लाख की लागत से इन तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। इन सभी प्रस्ताव आगामी वित्तीय वर्ष में काम कराया जाएगा। शासन से पत्र प्राप्त होने के उपरांत निकायों ने तालाबों की चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। अधिकतर का दावा है कि इसी साल प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...