हरदोई, फरवरी 7 -- हरदोई, संवाददाता। काफी समय से खस्ताहाल शहीद उद्यान कंपनी गार्डन का कायाकल्प होने वाला है। मार्च में काम शुरू हो जाएगा। सौंदरीकरण कार्य में लोगों को सेहत सुधारने के साथ मौज-मस्ती के भी कई साधन मिलेंगे। कार्यकारी संस्था सीएनडीएस के इंजीनियर हिमांशु सक्सेना ने बताया कि कंपनी गार्डन में जो भी कमियां हैंउनको दूर कर सुधार के साथ सौंदर्यीकरण भी होगा। सभी कार्य छह महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। कायाकल्प का बजट लगभग दो करोड़ के आसपास होगा। इसमें लोगों के लिए वॉकिंग पाथ, खूबसूरत तालाब और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी से लैस होगा रैन बसेरा हरदोई। शहीद उद्यान कैंपस में बनकर तैयार हो चुका रैन बसेरा जल्द ही लोगों को राहत देने का काम करेगा। गर्मी में कूलर पंखा की राहत के साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। कार्यदाय...