नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देशभर में दो करोड़ से अधिक मृत व्यक्तियों के आधार नंबर निष्क्रिय कर दिए हैं। आधार डाटाबेस को सही और अपडेट रखने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उन आधार नंबरों को निष्क्रिय किया जा रहा है, जिन नंबरधारकों की मृत्यु हो चुकी है। यूआईडीएआई ने मृत व्यक्तियों का डेटा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित कई स्रोतों से प्राप्त कर रहा है। इसके अतिरिक्त बैंकिंग और अन्य वित्तीय संस्थानों से भी मृत व्यक्तियों का डेटा जुटाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे मृत व्यक्तियों की जानकारी समय पर मिल सके। यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आधार नंबर को कभी दो...