मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो करोड़ से अधिक के बेंच-डेस्क की राशि का हिसाब नहीं मिला है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेंच-डेस्क खरीद का यह मामला है। इसको लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी स्कूल प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया है। बेंस-डेस्क की खरीद का हिसाब जमा करने को लेकर एक जुलाई से जिले में कैंप का आयोजन होगा। इसमें सभी स्कूल प्रभारी बुलाए गए हैं। डीईओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेंच-डेस्क खरीदने को लेकर स्कूल हेडमास्टर के खाते में आरटीजीएस, नेफ्ट के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी थी। इसका डीसी बिल, जीएसटी, आईटी की राशि योजना एवं लेखा शाखा में आजतक जमा नहीं करायी गयी है। यह इनकी लापरवाही और मनमानी को दिखाता है। इन्हें आदेश दिया गया है कि पूर्वी अनुमंडल के विद्यालय एक से चार जुलाई तक एवं पश्चिमी अनुमंडल के विद...