मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। बीएलओ सर्वेश सिंह द्वारा काम के दबाव में आकर आत्महत्या किए जाने के मामले में सोमवार को सपा नेताओं ने डीएम से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में दो करोड़ रुपये और मृतक परिवार को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि दुख का कारण जब पहले से पता है तो दुख की घड़ी को आने ही क्यों दिया गया। 2003 की लिस्टों मे अनेक खामियां हैं। हर विधानसभा मे अनेकों बूथों से पूरे के पूरे बूथों के मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान, जिला उपाध्यक्ष हाजी उस्मान, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...