कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के अधीन संचालित मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती बुधवार को डीआरडीए सभागार में हुई। बंदोबस्ती में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव,डीडीसी ऋतुराज,डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे। यह 11 माह के लिए इस बंदोबस्ती में डाक में चार लोग शामिल हुए। इसमें जयनगर क्षेत्र के मुखिया राजकुमार यादव, पंकज राजवंशी,अशोक यादव और बबलु कुमार शामिल हुए। करीब 91 लाख रू से शुरू हुई बोली चालीस राउंड चली जो दो करोड़ दो लाख तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले मुखिया राजकुमार यादव के नाम यह स्टैंड की बंदोबस्ती 11 माह के लिए हो गई है। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि मेघातरी में नियम संगत स्टैंड में वाहनों से वसूली किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा क...