मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ और अहियापुर थाने की पुलिस ने शहर के बैरिया स्थित बस स्टैंड से महिला समेत दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों मादक तस्कर एक किलो हेरोइन की खेप लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचाने जा रहे थे। मणिपुर से मादक हेरोइन की खेप मोतिहारी लाई गई थी। मोतिहारी से मुजफ्फरपुर होकर यह खेप उत्तर प्रदेश ले जाना था। बिहार एसटीएफ की टीम को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने दोनों को बैरिया बस स्टैंड में ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोतिहारी जिले के चिरैया थाना अंतर्गत दीपही धरहरवा निवासी राजेश्वर पंडित और मोतिहारी के नकारदेई थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी पूनम देवी के रूप में हुई है। दो करोड़ के हेरोइन जब्ती के मामले में अहियापुर थाना में एनड...