शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 01: भट्ठा सील कर निकलते एडीएम अरविंद कुमार। शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने तिलहर तहसील क्षेत्र के मझिला गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नरेंद्र सिंह पर वर्ष 2014 से सीएमआर मद में करीब 2 करोड़ 3 लाख 77 हजार 548 रुपये और बैंक का लगभग 2 करोड़ रुपये बकाया है। एडीएम अरविंद कुमार ने सिंह राइस मिल को सील कर उसके गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया। मिल के गोदाम और अन्य हिस्सों को भी ताला डाल दिया गया। मिल की नीलामी 28 नवंबर को होगी। बकायेदार के नाम दर्ज 1.703 हेक्टेयर भूमि को भी कुर्क कर लिया गया। इसके बाद ग्राम मझिला में ढोल-डुगडुगी के साथ लाउडस्पीकर से नीलामी की घोषणा...