नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 11 करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉइस तैयार कर करीब दो करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले अकाउंटेंट को शुक्रवार को शहर से गिरफ्तार कर लिया। उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। उसके पास से फर्जी जीएसटी बिल भी बरामद हुए। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि इसी साल दो अगस्त को एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी कंपनी के अकाउंटेंट अब्दुल रज्जाक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंपनी का आईडी और पासवर्ड हैक कर लिया। इसके बाद उसने करीब ग्यारह करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉइस भेजकर दो करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम किया। क्लेम उसने ले भी लिया। मामला संज्ञान में आते ही प...