जमशेदपुर, फरवरी 22 -- ओडिशा में दो करोड़ के लिए किए गए अपहरण में आजादनगर निवासी हारुन राशिद से ओडिशा पुलिस पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ मानगो थाना में की जा रही है। गुरुवार को उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन शाम में उसे दोबारा बुलाकर हिरासत में ले लिया गया। उसे ओडिशा पुलिस बड़बिल ले जाने की तैयारी कर रही है। अपहरण में शामिल एक व्यक्ति जो रांची का निवासी है, उसके बारे में ही हारुन से पूछताछ चल रही है। हारुन से पूछा जा रहा कि जनवरी में वह रांची गया था कि नहीं। हारुन के परिवार के लोगों ने बताया कि जिस तिथि पर जाने की बात की जा रही, उस दिन हारुन रांची गया ही नहीं था। वह पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहा है। वह जिम का संचालक है, जहां सीसीटीवी लगा हुआ है। उसमें हारुन को देखा जा सकता है। हारुन को बुधवार रात करीब 10 बजे जिम से ही हिरासत में लिया गया था। उस...