फिरोजाबाद, जुलाई 25 -- दो करोड़ की ठगी कर फरार साइबर ठग हैदराबाद की पुलिस ने शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित एक मोहल्ले में दबिश देकर दबोच लिया। हैदराबाद पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। अमन पाल सिंह पुत्र लखपत सिंह गांधी निवासी शिवम इन्कलेव साकेत नगर, कानपुर ने हैदराबाद में करीब दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी। आरोपी ठगी के बाद से गायब हो गया। इस मामले में हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद आरोपी की तलाश में उसके आवास पर दबिश दी लेकिन वह वहां से फरार था। कानपुर से आकर आरोपी शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। जैसे ही हैदराबाद साइबर क्राइम की पुलिस को लोकेशन ट्रेस हुई। उसी के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने हैदराबाद सिटी तेलंगाना के श्रीप्रसाद राव के नेतृत्व में शिकोहाबाद मे...