फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- शिकोहाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो करोड़ रुपये की लूट की घटना के खुलासे में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राना को पूर्व सैनिकों ने सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने खुलासे के साथ लूटी गई रकम में से एक करोड़ पांच लाख रुपये बरामद करने की सराहना की गई। सैनिक समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष विशेष कुमार, ई. रामब्रेश यादव के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन की संख्या में संगठन के पदाधिकारी बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचे। जहां सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार और उनकी टीम को राधा कृष्ण की मूर्ति को प्रतीक चिह्न के रूप में देकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पुलिस जब इस तरह के साहसी कार्य करती है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनका हौंसला बढ़ा...