गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आर्थिक अपराध शाखा-दो ने दो करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कंपनी से करीब 56 लाख का अनाज उधार लिया था और भुगतान से बचने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की जाली बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया था। शिकायतकर्ता कंपनी फॉर मार्ट भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट नामक कंपनी के साथ व्यवसाय करती थी। व्यवसाय के समझौते के तहत भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट ने फॉर मार्ट को 14 अक्तूबर 2022 को दो करोड़ की बैंक गारंटी दी थी। इसके बाद फॉर मार्ट ने भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट को लगभग 56 लाख का अनाज (माल) उधार में बेचा। फॉर मार्ट ने 56 लाख के बकाया माल की राशि की वसूली के लिए बैंक गारंटी का उपयोग करना चाहा और बैंक से उसका सत्यापन किया, तो यह पाया गया कि भारतीय नेच...