बागेश्वर, अप्रैल 30 -- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कपकोट विधानसभा की चार सड़कों की दशा सुधरेगी। इनके लिए सरकार ने दो करोड़, 94 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जल्द ही निविदा कराकर कार्य शुरू किया जाएगा। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि उनकी विधानसभा के हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जो सड़कें बदहाल हैं, उकनी मरम्मत की जाएगी। इसी क्रम में सरकार ने रिखाड़ी से वाछम मोटर मार्ग के लिए 88 लाख, खड़लेख-भनार मोटर किमी एक से नैकाना-बसौरा मोटर मार्ग 60 लाख, सनेती से दियाली-कुरौली मोटर मार्ग 79 लाख तथा रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग से सोराग मोटर मार्ग के सुधारीकराण के लिए 67 लाख समेत कुल दो करोड़, 94 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट विधानसभा के अनेक मो...