मोतिहारी, जुलाई 29 -- घोड़ासहन। प्रखंड के चम्पापुर कोईिरया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मात्र दो कमरे उपलब्ध हैं जिनमें कक्षा एक से आठवी तक के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई होती है। पूर्व में इस विद्यालय के नाम के साथ आदर्श जुड़ा हुआ था लेकिन पिछले दिनों इसे मिटा दिया गया । इन्ही में से एक कमरे में मध्याह्न भोजन का चावल भी रखा जाता है। एक कमरे में तीन से चार कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता है। बाकी छात्रों को विद्यालय के बरामदे में पढ़ाया जाता है जिसका फर्श सड़क से लगभग दो फीट गहरा है। बारिश के समय यहां बैठना भी कठिन है। जगह के अभाव में विद्यालय के शिक्षक निकट के दुकानों पर बैठने की जगह की तलाश करते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि विद्यालय के भवन के निर्माण के लिए राशि भी भूमि के अभाव में लौट जाती है। जबकि इस विद्यालय के आसपास सरका...