मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर क्षेत्र के आंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय मेहता टोल आज बदहाली की मिसाल बन चुका है। बच्चों की मासूम उम्मीदें और शिक्षा का अधिकार यहां ढहती छत, प्यास और अव्यवस्था के मलबे तले दबते जा रहे हैं। नगर निगम की भूमि पर बने सामुदायिक भवन में चल रहे इस विद्यालय की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है। सिर्फ दो कमरों वाले इस स्कूल में पांच कक्षाओं की पढ़ाई होती है, जहां 65 बच्चे नामांकित हैं। तीसरी और चौथी एक कमरे में और दूसरे कमरे में पहली से तीसरी कक्षाएं संचालित होती हैं। इसमें से एक कमरे में ऑफिस व दूसरे कमरे में एमडीएम के लिए नल व अन्य सामान भी रखे हुए हैं। यहां चार शिक्षक पदस्थापित हैं। प्रधान शिक्षक कुमार राजेश, साथ ही सुधा कुमारी, कृष्ण कुमारी और गीतांजलि यादव। सभी शिक्षक सीमित संसाधनों के ब...