मधुबनी, अगस्त 21 -- लखनौर , निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक ( 2) विद्यालय लौफा दो कमरे में संचालित हो रहा है। विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 412 है।वर्ग नौंवी में 150 ,वर्ग दसवीं में 166 , वर्ग ग्यारहवीं में 48 तथा बारहवीं में 48 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं।हाई स्कूल में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 316 है तथा 2 में नामांकित छात्र छात्राओं की कुल संख्या 96 है।स्कूल में न प्रायोगिक उपकरण है और न प्रयोगशाला लेकिन बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होते हैं बच्चे । यहां 16 शिक्षक पदस्थापित हैं। हाई स्कूल में हिंदी, म्यूजिक और संस्कृत के शिक्षक नहीं हैं। 2 में गणित,रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल , मनोविज्ञान एवं समाज शास्त्र सहित 9 विषयों में शिक्षक नहीं हैं। यहां 2 में कला एवं विज्ञ...