घाटशिला, सितम्बर 11 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राज्य के जनता को दी जा रही 200 यूनिट मुक्त बिजली खपत पर लोगों ने सरकार को चपत लगाने शुरू कर दी है। योजना में कमी का फायदा आम लोग अब उठा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से कुछ अधिक है। जैसे 230, 240, 250 वैसे उपभोक्ताओं को पूरे 200 यूनिट से अधिक का अर्थात जो उसकी रीडिंग आई है, उसका भुगतान करना पड़ता है। ऐसी हालत में उपभोक्ता और एक नया विद्युत संयोजन लेकर नए उपभोक्ता बन जाते हैं। वह अब 200 की जगह 400 यूनिट के हकदार हो गए। जिससे उन्हें जो 30, 40 यूनिट अधिक ऊर्जा खपत होती थी, उसका पैसा भी नहीं देना पड़ता है और वह 200 की जगह 400 यूनिट बिजली खपत कर रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की भी नुकसान हो रहा है और विद्युत की खपत भी बढ़ रही है। ऐसी परिस्थि...