बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- कृषि रक्षा विभाग द्वारा गत दिनों सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में छापमार कार्यवाही कर लिए गए रासायनिक दवाओं के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है। एक दवा कंपनी के दो नमूने फेल हुए हैं जांच रिपोर्ट में यह पूरी तरह से अधोमानक पाए गए हैं। किसानों को यह दवाएं दुकानों पर कंपनी द्वारा बेची जा रही थीं, इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी इन्हें सप्लाई किया जा रहा था। रिपोर्ट आने के बाद पीपीओ ने कंपनी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सिकंदराबाद क्षेत्र की एक दुकान से लिया गया नमूना भी फेल आया है। जिले में नकली रासायनिक दवाईयों की रोकथाम के लिए कृषि रक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर छापामार कार्यवाही की जाती रहती है। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में काफी कंपनियों द्वारा रासायनिक दवाओं को बनाया जाता है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ...