लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- स्कूल वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने कैब्रिज स्कूल परिसर में छापा मारा। यहां एक स्कूल बस बिना परमिट के मिली वहीं एक की फिटनेस नहीं थी। दोनों को सीज करते हुए थाने में खड़ा कराया गया। इसके अलावा आठ स्कूल वाहनों का चालान किया गया है। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि स्कूल वाहन मानकों के अनुसार ही चलें इसके लिए स्कूल वाहनों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को कई मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। बच्चों को स्कूल ले जा रहे व छुट्टी के बाद घर ले जा रहे वाहनों को रोककर उनके कागजों की जांच की गई। कागज पूरे न मिलने पर आठ स्कूल वाहनों का चालान किया गया है। वहीं कमियां मिलने पर दो स्कूल बसों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।...