मेरठ, सितम्बर 7 -- तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक सड़क का सीएम ग्रिड योजना में अभी निर्माण जारी है। इसके साथ ही बच्चा पार्क से कमिश्नरी और कमिश्नर आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक सड़क का भी काम सीएम ग्रिड में जल्द शुरू हो जाएगा। शनिवार को इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का मेयर हरिकांत अहलूवालिया और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शिलान्यास किया। बारिश खत्म होते ही दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शासन की ओर से मेरठ की कुल 12 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव सीएम ग्रिड में स्वीकृत किया गया है। अभी केवल गढ़ रोड में तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक सड़क का निर्माण चल रहा है। शनिवार को मेयर और कैंट विधायक ने बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहे तक (लागत लगभग Rs.22 करोड़) और कमिश्नर आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक सड़क का शिलान्यास हो गया। ...