प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) संबद्ध इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में पहली बार विधि में पीएचडी की शुरुआत हो रही है, जिससे छात्रों को अपने शोध कार्य के लिए एक और नया विकल्प मिलेगा। इस पहल से विधि के छात्रों को अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और शोध करने का अवसर मिलेगा। एडीसी विधि में पीएचडी शुरू करने वाला इविवि का दूसरा संबद्ध कॉलेज होगा। इससे पहले इविवि मुख्य कैंपस और सीएमपी डिग्री कॉलेज में शोध में दाखिले लिए जा रहे हैं। एडीसी शैक्षिक सत्र 2025-26 से पीएचडी शुरू करने की प्रक्रिया कमोवेश पूरी कर ली गई है। खास बात यह है कि एडीसी में पीएचडी शुरू होने से सीटों की संख्या में काफी इजाफा होगा। इविवि में इस बार विश्वविद्याल अनुदान आयोग रा...