एटा, जुलाई 12 -- मेडिकल कालेज के मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे नगला कंचन का एक बुखार रोगी जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकला हैं। उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया है। शीतलपुर का चार वर्षीय बच्चा भी मलेरिया पॉजिटिव पाया। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पॉजिटिव के गांव में मलेरिया निरोधक कार्रवाई कराने की बात कहीं है। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे नगला कंचन निवासी 22 वर्षीय बुखार रोगी संजू पुत्र रामपाल सिंह ने मेडिकल कालेज में चिकित्सक के परामर्श पर जांच कराई। जांच में वह मलेरिया पॉजिटिव आया है, जिसे चिकित्सक ने मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया है। मलेरिया पॉजिटिव के परिजनों ने बताया कि उसको चार दिन से बुखार आ रहा। शनिवार को मेडिकल कालेज में चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच करायी। जांच में मलेरिया पॉजिटिव आने पर वह मेडिकल कालेज में के मेडिसिन ...