जमुई, नवम्बर 21 -- जमुई । नगर संवाददाता जिले में आगामी 2 और 3 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्त्रम मुख्यालय स्थित झाझा बस स्टैंड के पास स्थित शुक्त्रदास स्मृति भवन में आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभागियों के चयन हेतु यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को भाषण या कविता पाठ, चित्रकला, कहानी लेखन, लोक गीत, लोक नृत्य, कवित...