हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन खेल विभाग के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। शुक्रवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि 2 और 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में बालक-बालिका अंडर-17, अंडर-19 व ओपन वर्ग में प्रतियोगिता होगी। विजेता 22 अगस्त से हरिद्वार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इच्छुक खिलाड़ियों से आधार कार्ड एवं जन्मतिथि प्रमाण साथ लाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...