सीतापुर, अक्टूबर 12 -- सीतापुर, संवाददाता। दिन में गर्मी और रात में होने वाली ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। बीते एक सप्ताह से जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों की भीड़ लग रही हैं। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी के साथ ही निजी चिकित्सकों एवं अस्पतालों में भी मरीजों की लाइन अलग से लग रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ के चलते उनके लिए बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई, जिसके चलते मरीजों को जमीन पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 2,000 से 2,300 नए मरीज और करीब 1,000 से 1,500 पुराने मरीज प्रतिदिन उपचार क के लिए आते हैं। डेंगू के दो और नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से सिधौली ब्लॉक के टिकौली गांव निवासी कस्तूरी (23) और रेउसा ब्लॉक के मुजेह...