अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या संवाददाता। अपराध नियंत्रण की कवायद के तहत जनपद पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को दुराचारी घोषित किया है। संबंधित थाना पुलिस की ओर से इनकी गतिविधियों की अनवरत निगरानी के लिए प्राथमिक स्तर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। कार्रवाई के दायरे में आए दोनों आरोपी खंडासा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से एक के खिलाफ 12 और दुसरे के खिलाफ पांच मामले दर्ज मिले हैं। गौरतलब है कि अपराध नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस की ओर से विभिन्न मामलों के आरोपियों को दुराचारी घोषित किये जाने तथा उनकी प्राथमिक स्तर की हिस्ट्रीशीट खोले जाने का अभियान जारी है। सभी थाना और कोतवाली पुलिस को अपने क्षेत्र के ऐसे लोग की पहचान कर उनके खिलाफ एहतियाती कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार को बताया कि खंडासा थाना ...