लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शारदा नदी की लहरों को देख ग्रामीण सहम जाते हैं। नदी की लहरें घरों पर टकराती हैं और घर को अपने आगोश में समेट ले जाती हैं। बुधवार ग्रंट नं 12 में दो और घर नदी में समा गये। पीड़ित बेबस नजरों से अपना आशियाना नदी में समाते देख सहम जाते हैं। कटान पीड़ित तटबंध पर अपनी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी करीब एक महीने से कटान कर रही है। बीते चार दिनों से नदी बराबर घरों को निशाना बना रही है। बुधवार को सुमन देवी व राजाराम का घर भी नदी में समा गया है। ग्रामीणों का कहना है अगर इसी तरह कटान होता रहा तो उनके घर बचना मुश्किल हो जाएगा। गांव में दो सालों से हो रहे कटान से करीब बीस लोग बेघर हो चुके हैं। अभी कटान रुक नहीं रहा है। ग्रामीणों में कटान को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है ...