भोपाल, अक्टूबर 7 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद अब दो और कफ सिरप में खतरनाक केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है। मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में गुजरात निर्मित रीलाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर सिरप मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों सिरप पर तत्काल रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह वही जहरीला तत्व है, जो पहले कोल्ड्रिफ सिरप में भी मिला था। जांच में पाया गया कि इन सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा 0.1 प्रतिशत के बजाय कई गुना अधिक है, जो किडनी फेल और ब्रेन डैमेज जैसी स्थितियां पैदा कर सकता है।19 दवाओं के नमूनों की जांच में 4 सिरप असुरक्षित मिले प्रदेश में 26 से 28 सितंबर के बीच औषधि निरीक्षकों ने दवा दुकानों और अस्पतालों से कुल 19 दवाओं के...