सीतापुर, अगस्त 7 -- महोली, संवाददाता। महोली कोतवाली के चड़रा बायपास के पास दो सीएनजी ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार दोपहर मैगलगंज से महोली जा रहा ऑटो और मिश्रिख से मैगलगंज जा रहे ऑटो आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एक ऑटो पिसावां के खासपुर निवासी राजकुमार (40) चला रहा था। जबकि ऑटो में मैगलगंज के मुबारकपुर गांव निवासी जगन्नाथ (60) और सर्वपुर निवासी सावित्री (45) सवार थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में मुबारकपुर गांव निवासी जगन्नाथ, शाहजहांपुर के प्रह्लादनगर निवासी सलीम (50), पिसावां के सहादत नगर निवासी तोताराम (30) और सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने जगन्नाथ को मृत घ...