मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा नया रोड के समीप एनएच 722 पर रविवार को दो ऑटो आमने-सामने टकरा गए। हादसे में दोनों ऑटो पर सवार करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में मझौलिया निवासी जितेंद्र सहनी, सुशीला देवी, बखरा निवासी कृष्णा देवी, वैशाली जिले के रत्ती भगवानपुर निवासी शैल देवी और राजू भगत आदि शामिल है। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन यात्रियों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...