जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- किंजर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के किंजर सरकारी अस्पताल के पास सोमवार की दोपहर आमने -सामने से दो ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें छह यात्री घायल हो गए। घायलों में सभी लोग काको थाना क्षेत्र के हमी नगर ग्राम निवासी पशु व्यापारी हैं जो सोमराहाट बाजितपुर से बकरी खरीद कर अपने गांव लौट रहे थे। घायलों में कमलेश यादव, प्रकाश कुमार और बूंदेल यादव तीनों सगे भाई हैं। साथ ही सुरेश यादव एवं लछु यादव चाचा हैं तथा बुध लाल यादव तीनों भाई के पिता हैं। टेंपो चालक छोटन कुमार भी हमी नगर ग्राम निवासी है। कमलेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें किंजर सरकारी अस्पताल से अरवल सदर अस्पताल में रेफर किया गया है। वही दूसरा टेंपो जो बिल्कुल खाली था तथा केवल ऑटो चालक बैठकर ड्राइविंग कर रहा था काफी नशा सेवन कर रखा था। वह विपरीत दिशा से आ रहा...