हापुड़, जून 19 -- पुराने नेशनल हाईवे पर गांव बक्सर में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान का संचालन करने वाले दुकानदार से ठग ने मोबाइल पर कॉल कर दो ऐसी आर्डर किए। जिसके बाद ऑन डिलीवरी भुगतान करने की बात कही और ऐसी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस के माध्यम से तुरंत गिरफ्तार कर लिया। गांव बक्सर निमवासी मनु चौधरी की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान है। जिस पर ऐसी, फ्रिज, कूलर समेत अन्य वस्तु मिलती हैं। पीडि़त ने बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी एक अज्ञात कॉल आई और खुद को ग्राहक बताते हुए कहा कि दो ऐसी सिखैड़ा के पास जाने हैं। मौके पर पहुंचने पर भुगतान किया जाएगा। पीडि़त ने ठग के कहने पर दुकान कर्मचारी के कहने पर दो ऐसी मिनी ट्रक में रखवाकर भेज दिए। आरोप है कि जैसे ही मिनी ट्रक ऐसी लेकर सिखैड़ा के पास पहुंचा तो आरोपी ठग ने...