फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना, एनआईटी में तैनात रहे तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इनमें दो सब-इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। तीनों पुलिसकर्मी गत वर्ष दर्ज हुए एक साइबर ठगी के मामले की जांच से जुड़े हुए थे। इस मामले में लापरवाही बरते जाने की जानकारी मिली थी। इस पर डीसीपी ऊषा कुंडू ने अपने स्तर पर जांच की थी। इसमें एनआईटी साइबर अपराध थाने में तैनात रहे सब-इंस्पेक्टर अनूप, विकास और सिपाही आजाद की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी। इस पर डीसीपी ने उनके निलंबन की सिफारिश की थी। इसके बाद डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया था। निलंबन की कार्रवाई से पहले ही तीनों पुलिसकर्मियों का तबादला निलंबित कर दिया था। इस मामले की विभागीय जांच भी करवाई जाएग...