चतरा, दिसम्बर 20 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर पुलिस ने शनिवार को पोस्ता विरोधी अभियान चलाकर वीरवीरा एवं पचपेड़ी आदि गावों के जंगलों में करीब दो एकड़ में लगाए गए पोस्ता खेती को ट्रैक्टर के द्वारा नष्ट किया गया। ईस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता स्वयं कर रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली कि पथेल के वीरवीरा एवं पचपेड़ी गांव के क्षेत्र के सुदूर वर्ती जंगलों में अफीम की खेती माफियाओं द्वारा की गई है सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जगह पर ट्रैक्टर के द्वारा खेती को नष्ट कर दिया गया। मालुम हो कि राजपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की गयी है। इस क्षेत्र को अफीम माफियाओं ने सुरक्षित क्षेत्र मानकर यह खेती किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...