लखनऊ, नवम्बर 20 -- रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12533/12534 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस और 15053/15054 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस के टर्मिनल में बदलाव किया है। यह परिवर्तन 26 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब ये दोनों ट्रेनें लखनऊ जंक्शन के बजाय गोमती नगर स्टेशन से चलेंगी और वहीं यात्रा समाप्त करेंगी। लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (12533) गोमती नगर से 20:45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15053) अब गोमती नगर स्टेशन पर 07:55 बजे पहुँचेगी और वापसी में (15054) गोमती नगर से 21:45 बजे रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...