पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पूरनपुर, संवाददाता। पराली फूंकने के दौरान कुछ लोगों ने किसान की दो एकड़ फसल गन्ने की फसल जला दी। शिकायत के बाद पुलिस और राजस्व ने जांच की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। किसान ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर ज. जगतपुर के रहने वाले राम कृपाल ने बताया कि सात नबंवर को पड़ोसी खेत स्वामी ने अपने खेत में धान की पराली जलाई। जबकि पराली जलाने पर प्रतिबंध है। इस दौरान पड़ोसी खेत स्वामी और उसके बेटों ने ने जान बूझकर राम कृपाल, सत्यवान, रघुनंदन प्रसाद, सुरेशचंद्र और सुखदेव की दो एकड़ गन्ने की फसल में आग लगा दी। राम कृपाल और उसके भाइयों के अलावा अन्य ग्रामीणों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गई। इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ। सूचना पर कोतवाली पुलिस और लेखपाल ने पहुंचकर जांच की।...