लातेहार, नवम्बर 4 -- बेतला प्रतिनिधि। ग्राम कुटमू के जिरमनियां टोला में बीती रात जंगली हाथियों की झुंड अचानक प्रवेश कर उस गांव के बिगू सिंह,सुगड़ सिंह,रविन्द्र सिंह,हरिहर बैठा आदि किसानों के करीब दो एकड़ खेत में धान की लहलहाती फसलों को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसबारे में भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि उनके खेत में लहलहाती धान की फसल पककर कटने के लिए पूरी तरह तैयार थी। गतदिनों बेमौसमी बारिश और मोंथा तुफान के कारण वे तैयार फसलों को नहीं काट पाए थे।इसी दौरान बीते रविवार की रात जंगली हाथियों की झुंड ने धान की तैयार फसलों को खाकर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। जिससे उनके सुनहरे सपनों पर पानी फिर गया। वहीं भुक्तभोगी किसानों ने इसकी लिखित सूचना बेतला रेंज कार्यालय में देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर संबंधित वनरक्षी धीरज कुमा...