जहानाबाद, जनवरी 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो कृत्रिम गर्भाधान कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल होने का अवसर मिला। यह मगध डेयरी गया के तहत समितियों से जुड़े किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मगध डेयरी गया के तहत औरंगाबाद जिले के कुंदन तिवारी एवं गया जिले से शिवकुमार यादव को प्राप्त हुआ है। उनका चयन मगध डेयरी गया के एक आईं ईन्चार्य डॉ अराधना के द्वारा उनके उपलब्धि को देखते हुए किया गया था। परेड में शामिल होने के लिए दोनों कर्मियों को पत्नी समेत हवाई जहाज से आने जाने ठहरने एवं खाने पीने का खर्च मगध डेयरी गया के राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा वहन किया गया। यूनियन के प्रबंध निदेशक ज्ञान शंकर प्रोक्योरमेंट ईन्चार्य मो सरफराज, डॉ विजय कुमार गुप्ता , एवं डॉ अराध...